उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा हुआ है, जहां कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह के काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल बताई जा रही हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर करनैलगंज पुलिस जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को करण भूषण अपने काफिले का साथ हुजूरपुर जा रहे थे। काफिले में चल रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास ओवरटेक करने की कोशिश की। इस कारण वह निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे दो युवकों की बाइक में टक्कर मार दी।
इससे 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान की मौत हो गई। हादसे में 60 वर्षीय सीता देवी समेत दो महिलाएं घायल हो गईं।