झुमरीतिलैया (कोडरमा)। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुमो निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसके 8 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता ने बताया कि 4 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे उसके गांव के ही 45 वर्षीय गोविंद सिंह ने उनकी 8 वर्षीय बच्ची को अपने घर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना चाहा। पर जब तक वह यह सब कर पाता तब तक गोविंद सिंह की भतीजी शोर मचाने लगी। जिसके पश्चात् आसपास के लोग व बच्ची के परिजन वहां पहुंचे और उसे वहां से लेकर घर लौटे।
इधर जब वे घर पहुंचे और मामले की जानकारी हुई तो वे गांव के मुखिया व अन्य प्रतिष्ठित लोगों के साथ गोविंद सिंह के घर पहुंचे और जब इस बाबत बात की तो उनलोगों को धमकी देकर वहां से भगा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तिलैया थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। इधर आरोपी घर से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।