झुमरीतिलैया (कोडरमा)। नगर की धार्मिक संगठन श्री राम संकीर्तन मंडल की बैठक खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में हुई। बैठक में आगामी 14 व 15 फरवरी को 2 दिवसीय बसन्त महोत्सव सह मंडल का बार्षिक उत्सव भक्ति भाव से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम संरक्षक राजेश कपसीमे आगंतुक श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया। वहीं अध्यक्ष मुन्ना भदानी ने कहा कि मंडल 32वां बार्षिक उत्सव बसंत महोत्सव को लेकर विभिन्न देवी देवताओं का दरवार सजाया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय व बाहर के भजन गायक अपने भजनों की प्रस्तूति से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका देंगे।
15 फरवरी को प्रातः 9 बजे से ज्योत के साथ सुबह कार्यक्रम की शुरुवात होगी। इसी दिन समापन के पूर्व बसन्त ऋतु के आगमन पर अबीर, गुलाल के साथ होली खेली जाएगी एवं भव्य गजरा अर्पण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। वहीं सचिव अरविन्द चैधरी ने कहा कि मंडल का साप्ताहिक भजनों का कार्यक्रम सोमवार को नियमित करने पर जोर दिया। वहीं महीने में एक बार इच्छुक श्रद्धालुओं के आवास पर भी भजन कार्यक्रम करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं कोषाध्यक्ष बसंत गुप्ता ने आय-व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक में राकेश कपसीमे, विनोद चैरसिया, राजेश गुप्ता, सुजय सिह, राजेन्द्र वर्मा, विक्की केसरी, ज्योति पहाड़ी, बबलू सिह, मनोज साब, मनीष कपसीमे, राहुल कपसीमे, नवल किशोर पांडये, पंकज पांडये आदि मौजूद थे।