मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम दलदल से एक व्यक्ति का खून से लतपथ सोमवार को एक शव बरामद किया गया। वहीं शव कि पहचान गिरिडीह जिला के घोडथम्भा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह निवासी 65 वर्षीय सकूर मियां पिता कादिर मियां के रूप में किया गया। वहीं मृतक के पुत्र सुल्तान अंसारी ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
दिये गये आवेदन में कहा है कि हमारे गांव के द्वारिका तुरी पिता स्व. हाडी तुरी हमारे पिता के साथ जंगल गए थे तथा विगत घटना से एक दिन पूर्व भी द्वारिका तुरी हमारे पिता के साथ जंगल गए थे, मगर बीच रास्ता से अपनी बच्ची के कुंआ में डूबने का बहाना बनाकर वापस लौट गया था, जबकि द्वारिका तुरी का बच्ची कुंआ में नही डूबी थी तथा पुनः जंगल की ओर चला गया। दिनभर जब पिता घर वापस नही लौटे तो शाम में खोजना शुरू किया, तत्पश्चात् काफी जख्मी हालत में मेरे पिता का लाश मिला।
आगे उन्होंने कहा है कि द्वारिका तुरी ने ही मेरे पिता का हत्या का दोषी है, जिसका छानबिन कर आगे की कार्रवाई की जाय, ताकि मेरे पिता का हत्यारा का सजा मिल सके।