कोडरमा। जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया में रविवार को चाणक्य आईएएस अकादमी के नए शाखा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मेघा भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि एसपी अनुदीप सिंह, निदेशक विनय मिश्रा, जीएम रीमा मिश्रा एवं सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार, सेंटर हेड साक्षी अभिषेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। वहीं उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि यह शिक्षण संस्थान न सिर्फ कोडरमा बल्कि पूरे राज्य के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, क्योंकि इससे आईएएस आईपीएस एवं अन्य प्रकार के सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को एक नया अवसर मिलेगा।
वहीं संस्थान के निदेशक विनय मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आईएएस अकादमी ने अपने कड़ी प्रयासों से सिविल सेवकों की तैयारी में एक नई दिशा दी है। इस नई शाखा के शुभारंभ के साथ कोडरमा में भी सिविल सेवा की तैयारी के प्रति युवाओं में उत्साह को और बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने छात्रों से अपील किया है कि वे अकादमी में प्राप्त शिक्षा और मार्गदर्शन का पूरी तरह से लाभ उठाएं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करें।
वहीं सेंटर हेड साक्षी अभिषेक ने कहा कि कोडरमा जैसी जगह में जहां शिक्षा और मार्गदर्शन की सख्त आवश्यकता थी, इस नई शाखा का खुलना यहां के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर लेकर आया है। अब हमारे छात्रों को दूर-दराज के शहरों में जाकर सिविल सेवा की तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी। यहां पर उन्हें चाणक्य आईएएस अकादमी के विशेषज्ञ शिक्षकों से उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जायेगी। जिससे वे अपनी मंजिल को आसानी से हासिल कर सकेंगे। मौके पर अपूर्वा अभिषेक, मोहन कुमार, सुभाष कुमार, डाॅ. नीतू, डाॅ. रंजीत कुमार, डाॅ सरिता, डाॅ. कुलदीप कुमार, डाॅ आषीश, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. आरपी शर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।