कोडरमा। पीएम श्री जेएनवी कोडरमा ने रविवार को अपने पाक्षिक स्कूल न्यूज़लेटर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिले के वरीय पत्रकार संजीव समीर, उमा शंकर, राजेश कुमार, प्रेम भारती, रवि छाबड़ा के साथ ही ग्राफिक डिजाइनर रवि शंकर भी बतौर अतिथि मौजूद थे।
समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे आमंत्रित लोगों को गुलदस्ता और बैज देकर की गई। इसके तुरंत बाद प्राचार्य किशोर कुमार, उप-प्राचार्य पंकज एस राणा अन्य अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन कर किया। वहीं न्यूज़लेटर का अनावरण प्राचार्य किशोर कुमार और विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत गाया और एक मधुर एकल गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान और स्वाति ने किया। वहीं पत्रकार संजीव समीर और प्रेम भारती ने बच्चों से कैरियर को गम्भीरता से लेने और जीवन बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
वहीं प्राचार्य ने कहा कि “न्यूज़लेटर केवल तथ्यों का संग्रह या अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के जीवंत वातावरण को भी दर्शाता है। यह टीम वर्क और नवाचार की भावना का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं उप-प्राचार्य पंकज राणा ने रविशंकर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने न्यूज़लेटर का ग्राफिक डिज़ाइन बनाया था। मौके पर विभा रानी, बरवा, अब्दुल्ला, संतोष, खुशी, आशा समेत विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे।