डोमचांच (कोडरमा)। पप्पू मेहता डोमचांच नगर पंचायत नाॅक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का 7वां सीजन का फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 7 और वार्ड नंबर 2 के बीच रविवार को डोमचांच हाई स्कूल के पानी टंकी मैदान में खेला गया। वहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहली बार चियर्स लीडर्स भी रही।
मैच का उद्घाटन नगर अध्यक्ष उम्मीदवार पप्पू मेहता एवं प्रमुख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण, महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी, एसआई सुबोध पाठक, आयोजक के रूप में भीम सिंह उपस्थित हुए। वहीं फाइनल मैच में वार्ड नंबर 7 ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया एवं बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 163 रन बनाई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी वार्ड 2 की टीम पर शुरुआत से ही वार्ड 7 की टीम ने दबाव बनाकर रखा था एवं अंततः वार्ड 2 की टीम 109 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार वार्ड 7 की टीम ने 54 रनों से फाइनल मैच की ट्राॅफी अपने नाम किया।
वहीं विजेता टीम को 11 हजार रूपये नगद तथा ट्राॅफी व उपविजेता टीम को 5 हजार रूपये नगद व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन आॅफ द सिरीज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट बाॅलर की ट्राॅफी दी गई। वहीं स्पाॅन्सर पप्पू मेहता ने उपविजेता टीम को कहा कि हार जीत लगी रहती है आज हारे हैं तो कल जीतेंगे, हमें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं विजेता टीम को उन्होंने जीत की बधाई देते हुए कहा कि आप इसी तरह खेलें और तरक्की के आयाम तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा रहता है कि हमारे क्षेत्र में जो भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं या प्रतिभावान लोग हैं, उनको एक मंच दिया जाए ताकि वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकें और आगे बढ़ सकें।
मौके पर दिलीप मेहता, संजय मेहता, परवेज खान, महेंद्र मेहता, गुड्डू यादव, महेंद्र कुमार, डाॅ. विनोद कुमार, महेंद्र मेहता, विक्की कुमार समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।