कोडरमा। एकल विद्यालय कोडरमा प्रखंड द्वारा बागीटांड़ मैदान में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालक एवं बालिकाएं संयुक्त रूप से भाग ली। जिसमें 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ और 400 मीटर की दौड़ आयोजित की गई। इसके साथ ही ऊंची कूद एवं लंबी कूद में भी बच्चों ने अपना जोरदार प्रदर्शन दिखाया।
आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः 100 मी लड़कों की दौड़ में आकाश कुमार, शिवम कुमार एवं प्यारे लाल रहे, 200 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः सुधांशु कुमार, अंकुश कुमार एवं साजन कुमार रहे, 400 मीटर लड़कों की दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः सूर्य कुमार, विवेक कुमार एवं अरविंद कुमार रहे। वहीं लड़कों की लंबी कूद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कृष्ण कुमार, आशीष कुमार एवं चंदन कुमार रहे।
वहीं ऊंची कूद प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः विवेक कुमार, आशीष कुमार एवं राहुल कुमार रहे। वही लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः अनीशा कुमारी, स्नेह कुमारी और राधिका रही। वहीं 200 मी की दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः प्रियंका कुमारी खुशबू कुमारी और स्नेहा कुमारी रही। 400 मीटर की दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः नेहा कुमारी, सीमा कुमारी और स्नेहा कुमारी रही। वहीं छात्रों की लंबी कूद में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः शिवानी कुमारी, प्रिया कुमारी और सिमा कुमारी रही, ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर सीमा कुमारी रही। कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को एकल विद्यालय कोडरमा अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा एवं मुख्य अतिथि डाॅ सौरभ कुमार एवं प्रदीप पांडे के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संच प्रशिक्षक आचार्य कोमल कुमारी एवं नंदन कुमार शारीरिक प्रशिक्षक के अलावे वैजयंती देवी, उषा कुमारी, नकली कुमारी, संगीता देवी, गुड़िया देवी, करुणा देवी, पुष्पा देवी, रिंकू देवी, पूनम देवी, विनीता देवी एवं ललिता देवी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।