चतरा। पुलिस बगरा रोड से एक किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में मंदीप सिंह पिता स्व. नेहाल सिंह सा० सरहद शहर थाना जिला फतेहगढ़ (पंजाब) और राम यादव उर्फ रामलखन यादव पिता विजय यादव ग्राम दुम्बी थाना सदर जिला चतरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक किलोग्राम अवैध अफीम एक लोहा लदा ट्रक जिसका रजि. संख्या पीबी 11 सीक्यू 8403 और दो मोबाईल फोन जब्त किया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार को प्रातः काल गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बगरा रोड से एक 12 चक्का ट्रक, जिसमें लोहा लोड है और ट्रक में अवैध रूप से अफीम बिक्री हेतु ने जाया जा रहा है। सूचना से संदर्भ में सन्हा दर्ज करते हुए मेरे नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। छापामारी टीम द्वारा बगरा रोड नया पेट्रोल पम्प के पास ट्रक की तलाशी ली गई, तलाशी के क्रम में उक्त ट्रक के सिट के निचे से एक किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कि गई।
बरामद अफीम के संबंध में चालक के निशानदेही पर बिक्री करने वाले दुम्बी के रहने वाले रामु यादव उर्फ रामलखन यादव तथा चालक मंदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध अफीन के संदर्भ में सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई मनोज कुमार पाल, एएसआई निर्मल कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।