WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रिम्स के सीटीवीएस विभाग ने एक और उपलब्धि गुरुवार को अपने नाम की है। साल के पहले दिन विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन की टीम ने एरोटिक डिसेक्शन जैसी जटिल सर्जरी कर एक मरीज की जान बचाई है। यह सर्जरी रिम्स में पहली बार की गयी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एरोटिक डिसेक्शन की जटिल सर्जरी करते हुए धनबाद निवासी एक मरीज़ की जान बचायी गयी। मरीज के हृदय की महाधमनी कई भाग में फट रही थी, जिससे उसकी जान जा सकती थी। डॉ विनीत महाजन की टीम ने एक जनवरी को इसकी सफल सर्जरी की। इसके लिए टीम को बधाई।