पूर्वी चंपारण। जिले के पीपराकोठी एनएच पर चंद्रहिया के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने एक बच्चे को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं शव को एनएच पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए एनएच को पूर्णतः जाम कर दिया। जिससे एनएच करीब डेढ घंटे तक जाम रहा।मृतक की पहचान जीवधारा मलाही टोला निवासी वीरेंद्र सहनी के दस वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि बच्चा पैदल एनएच पार कर रहा था। तभी पीपराकोठी की दिशा से तीव्र गति से आ रही पिकअप अनियंत्रित हो कर युवक को रौंद दिया।
घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया। मौके पर पहुंची पीपराकोठी व मुफसिल थाना पुलिस के काफी मशक्कत के बाद में जाम हटा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम हटवाया गया। व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।