कोडरमा। लक्खीबागी स्थित वसुंधरा गार्डन सृजन महिला विकास मंच द्वारा सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत बाल मेला का आयोजन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थीं। जहां उन्होंने कहा कि सृजन महिला विकास मंच किसी पहचान का मोजताज नहीं है। संस्था की सचिव का जीवन संघर्ष से प्रतिपक्ष हैं और अपने क्षेत्र में बच्चों और बच्चियों के जीवन में जो रौशनी लाने का कार्य किया हैं, वो एक जौहरी एक है, जो बालिकाओं को तराशने का काम कर रही है।
इस कार्यक्रम में कोडरमा एवं डोमचांच बाल मंच के 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जहां क्लस्टर लेवल में कक्षा वार प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने पेंटिंग, हैण्ड राइटिंग, क्ले माॅडलिंग और साइंस माॅडल में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मौके पर संस्था की सचिव नरगिश खान, जिप सदस्य शांति प्रिया, निर्मला देवी, लक्ष्मण यादव, पिंटू यादव, खरखार मुखिया एवं अन्य मौजूद थे।