कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में निर्वाचन शाखा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराने और छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज करने, साथ ही प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 को बीएलओ के साथ बैठक कर दो दिनों के अंदर एप में एंट्री करने तथा मतदाता सूची का मिलान करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में डीसी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रतिवेदन देने, शतप्रतिशत केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में फाॅर्म 6, 7, और 8 प्राप्त नही हो रहा है, ऐसे केंद्रों पर बीएलओ से फाॅर्म एकत्रित करवाएं। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नही है अथवा 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं और लिस्ट में नाम नही है तो सम्बंधित बीएलओ से सम्पर्क करें अथवा आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त को तिरंगा प्रदान किया गया
बैठक के दौरान डाक अधीक्षक अशोक मण्डल के द्वारा हर घर तिरंगा मुहिम के तहत उपायुक्त को तिरंगा भेंट किया। वहीं उपायुक्त के द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को ईएलसी किट प्रदान किया गया। मौके पर एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी हीरा कुमार, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय आदि मौजूद थे।