रांची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीआईपी के स्थायी निदेशक डॉ. बी दास को उनके पद से हटा दिया है। मेल भेज कर उनको प्रभार संस्थान के सीएमओ (एसएजी) डॉ. तरुण कुमार को सौंपने का निर्देश दिया गया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. दास ने प्रभार डॉ. तरुण कुमार को दे दिया।
डॉ. दास वर्ष 2020 के फरवरी माह में स्थाई निदेशक के रूप में चयनित हुए थे। किन कारणों से उनसे प्रभार वापस लिया गया, इसका कोई उल्लेख पत्र में नहीं है। हालांकि लगभग ढाई वर्ष पूर्व नर्सिंग पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर कुछ शिकायतें मंत्रालय को मिली थीं। लेकिन अभी उसकी आरंभिक जांच ही चल रही है।ऐसे में उनको जांच पूर्ण होने के पहले ही पद से हटाने को लेकर संस्थान में चर्चा का बाजार गर्म है।
वहीं सीएमओ (एसएजी) डॉ. तरुण कुमार कुछ माह पूर्व ही दिल्ली मंत्रालय, एयरपोर्ट हेल्थ आर्गेनाइजेशन आदि में लंबी सेवा देने के बाद इटकी में खोले जा रहे नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के प्रभारी के रूप में भेजे गए हैं। वर्तमान में उनको सीआईपी में पदस्थापित किया गया है। कुछ माह पहले ही डॉ. दास ने ही उनको प्रभारी प्रशासकीय पदाधिकारी बनाया था।