WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता को ट्रैफिक एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद सिटी एसपी ने बुधवार को कहा कि मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली, लालपुर और आसपास के इलाकों में फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों को पूर्व में फुटपाथ पर दुकान ना लगाने को लेकर सूचित किया गया था यदि वो फिर भी वहां दुकान लगा रहे हैं तो सावधान हो जायें। उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की जायेगी। राजकुमार मेहता ने बिना परमिट ऑटो चलाने वालों को भी ऑटो चलाने से मना किया है। साथ ही इधर-उधर वाहन ना लगाने की अपील की है।