सतगावां (कोडरमा)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को बीडीओ बैद्यनाथ उरांव व थाना प्रभारी आनंद कुमार साह के नेतृत्व में प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा घुड़मेश्वर धाम परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर के आसपास कचड़े का साफ सफाई किया गया। वहीं बीडीओ ने उपस्थित लोगों को सफाई अभियान की शपथ दिलायी, जहां सभी ने सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्प लिया।
साथ ही वहां उपस्थित ग्रामीणों से मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की। वहीं उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार को प्रखंड के पेट्रो जल-प्रपात में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। आप भी इस अभियान में शामिल होकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दें। अभियान में कई प्रखंड कर्मी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ग्रामीण व पुलिस जवान शामिल थे।