कोडरमा। सदर अस्पताल में कई दिनों से बिजली चले जाने के बाद जनरेटर स्टार्ट नहीं किया जाता है, जिस वजह से ब्लड बैंक कर्मी टाॅर्च की रोशनी में काम करने के लिए मजबूर हैं। इस तरह की स्थिति अमूमन प्रतिदिन बनी रहती है। जिस वजह से ब्लड बैंक में संग्रह किए हुए रक्त जो फ्रिजों में रखे हुए होते हैं, उनकी खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
जिसको लेकर रक्तदान को लेकर जागरूक करने वाली सामाजिक संगठन टीम जीरो संयोजक सह जिला वाॅलंटरी ब्लड डोनर संगठन के कोषाध्यक्ष अली हैदर (बंटी) ने कहा कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन से अपील की है की सदर अस्पताल में बिजली चली जाने पर अभिलंब जनरेटर स्टार्ट कर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखी जाए, ताकि सदर अस्पताल के बाकी विभागों के साथ-साथ ब्लड बैंक के कर्मियों और ब्लड बैंक में रक्त को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग में लाई जाने वाले उपकरण सुचारू रूप से काम करते रहें।