डोमचांच (कोडरमा)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जी.एस. पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा पेंटिंग व स्पीच प्रतियोगिता तथा कोटेशन के माध्यम से समाज को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूक किया गया। वहीं लोगों को अपने-अपने घरों के आस-पास गांव मोहल्ला स्वच्छ रखने के बारे में जागरूक किया गया। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी ने अपने आस-पास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने लिए राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, नितेश कुमार, नीरज कुमार, प्रतिमा कुमारी, सोनी चंदन, गुलाबचंद शाह, इलियास अंसारी, सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बच्चे मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में यह कहा जब हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी तो हर सपना सच होगा।