खबर मन्त्र ब्यूरो
रांची। झारखंड का नया भवन दिल्ली के बंगला साहिब रोड पर बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मंगलवार को इस भवन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में राज्य के आधिकारिक निवास के रूप में उपयोग के लिए बनाये गये नये झारखंड भवन की कई विशेषताएं हैं। पूरे भवन में आदिवासी संस्कृति और धरोहर की झलक दिखेगी। इसका डिजाइन समकालीन और भव्य है। भूतल के अतिरिक्त सात मंजिला इस भवन का कुल निर्माण क्षेत्रफल 9515.95 वर्ग मीटर है। इसे बनाने में करीब सौ करोड़ रुपए की लागत आयी है। समारोह में मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार,भवन निर्माण सचिव अरवा राजकमल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
पर्यावरण अनुकूलता का खास ध्यान
झारखंड भवन का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल किया गया है। एक ग्रीन बिल्डिंग के रूप में इसकी कई विशेषताएं हैं। ऊर्जा-कुशल प्रणालियों का उपयोग किया गया है। वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट प्रबंधन का खास ध्यान रखा गया है। जिसका उद्देश्य इसके कार्बन डाइआक्साइड के उत्सर्जन को कम करना है। यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), .वर्षा जल संचयन टैंक,. केंद्रीकृत एचवीएसी प्लांट, दिव्यांगों के लिए अनुकूल बिल्डिंग है।