पाकुड़। जिले के आमरापाड़ा स्थित पाचूबाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक एवं नार्थ कॉल ब्लॉक के कोयला ढुलाई करने वाले वाहन मालिकों ने शनिवार को जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले वाहन किराया बढ़ाने हेतु गोकुलपुर स्थित आम बागान में बैठक का आयोजन किया ।बैठक में ट्रक मालिकों ने बताया कि हर चीज महंगी हो गई है। जिस रेट में पहले गाड़ी चलाती थी उस रेट में अब गाड़ी चलाना संभव नहीं है । कम से कम कॉल ब्लॉक कम्पनी को ₹432 टन प्रति टन के हिसाब से कोयला ढुलाई देना चाहिए है ।उससे कम रेट में कोयला ढुलाई संभव नहीं है। जिला ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि बृजमोहन शाह बताते हैं बीजीआर अन्य ने पहले कोयला ढुलाई के रूप में ₹270 प्रति टन देती थी।
हम सब भी इस रेट में कार्य करते थे ।9 मई के पहले सब कुछ ठीक-ठाक था किंतु 9 मई के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे कि हम लोगों को अपनी बात आगे बढ़ाना पड़ा। बीजीआर कंपनी से इस संबंध में बात की गई ।बीजीआर कंपनी ने मीटिंग बुलाई और स्पष्ट रूप से कहा कि कंपनी ने जो भाड़ा पहले से दे रही है वह बहुत सटीक है और पर्याप्त उचित भाड़ा दे रही है। भाड़ा बढ़ाया जाना संभव नहीं है। पहले जो भी भाड़ा दी जाती थी वह भाड़ा बिल्कुल ही सही है। कंपनी मालवाहक गाड़ी को भाड़ा बढ़ाना नहीं चाहती है इस संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया जा रहा है।
साथ ही कहा की रास्ता में लाते समय पोखरिया, शहरग्राम आदि जगहों पर गाड़ी को रोक कर ग्रामीणों द्बारा को उतार लिया जाता है जिस कारण कोयला का टन घट जाता है ।जिस कारण वाहन मालिकों को कम राशि मिलने से वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। इस पर कोल कंपनी व प्रशासन को पहल करने की जरूरत है। मौके पर अमित भगत ,पवन भगत ,बबलू भगत ,अनिल अग्रवाल ,अमरजीत कुमार ,मृत्युंजय घोष सहित दर्जनों ट्रक मालिक मौजूद थे।