कोडरमा। परिसदन सभागार में उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने जिले के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म 6, 7 और 8 के कलेक्शन की जानकारी ली। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, मतदाता सूची से त्रुटियां को दूर करने, निर्वाचन से संबंधित एप्प की जानकारी ली। उन्होंने फार्म 6, 7 और 8, 100 सौ वर्ष ऊपर मतदाता, ब्लैक एण्ड वाइट फोटो, बिना फोटो एवं खराब गुणवत्ता वाली फोटो का अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो से प्रतिस्थापन को लेकर किये गये जानकारी ली। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों को तय समय-सीमा पर पूरा करें।
आयुक्त ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
आयुक्त ने मतदान केंद्र यथा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, राज्यकीय प्लस टू उच्च विद्यालय और आदर्श मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बीएलओ द्वारा मतदान सूची से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ से कहा कोई भी मतदाता का नाम सूची में जोड़ने से वंचित न रहे, सभी कार्यों को अच्छे से करें।
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त मेघा भारद्वाज के अलावा एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीना, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमन और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे।