कोडरमा। हिंदी दिवस के उपलक्ष पर झुमरीतिलैया स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में 14 सितंबर को छात्रों के बीच निबंध एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें चैथी एवं पांचवी कक्षा के छात्रों के बीच हुए निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने हिस्सा लेकर हिंदी भाषा को अनमोल धरोहर बताते हुए अपने शब्दों में इसकी महत्ता को बताने का प्रयास किया। उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से यह बताया कि भले ही आज अंग्रेजी भाषा में प्राप्त शिक्षा को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, परंतु हिंदी भाषा के प्रति रुझान एवं इस भाषा के महत्व को कभी नहीं भूलना चाहिए।
हिंदी महज एक भाषा नहीं बल्कि हमारे देश की संस्कृति का अमूल्य अंग है। इसके साथ ही छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्र जिसने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था, हिंदी भाषा पर अपनी बेहतरीन पंक्तियां लिखकर हिंदी की विशेषता को बतलाया। सभी रचनाओं को देखने के उपरांत प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया। चैथी एवं पांचवी कक्षा के छात्रों के बीच हुए निबंध प्रतियोगिता में अपनी लेखन कला से लेवेश अग्रवाल ने प्रथम स्थान, अराध्या मिश्रा ने द्वितीय स्थान एवं अराध्या बक्शी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के बीच हुए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में आस्था आर्या प्रथम, रचिता राज द्वितीय एवं अरिहंत राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उनके सुंदर प्रयास की सराहना करते हुए बधाइयां दी एवं छात्रों को हिंदी भाषा की महत्व को समझाते हुए कहा कि यह हिंदी दिवस हमें यह याद दिलाता है कि भारत विविध संस्कृतियों वाला देश होने के बावजूद एकता का प्रतीक है, क्योंकि हिंदी भाषा कहीं ना कहीं भारत की एकता को बनाए रखा है।
उन्होंने छात्रों को यह जानकारी भी दी कि अधिकतर भारतीय लोगों की मातृभाषा हिंदी ही है और नई शिक्षा पद्धति के अनुसार मातृभाषा को भी अब अनिवार्य रूप से शिक्षा में शामिल किया गया है, जिससे छात्रा अपनी ही भाषा में पढ़ाई कर सकें। वहीं विद्यालय निर्देशिका श्रीमती संगीता शर्मा ने भी हिंदी भाषा को अमूल्य निधि बताते हुए छात्र को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं।