WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
(कोडरमा) थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहाडीह गांव से चार सौ मीटर आगे जयनगर पुलिस ने गस्ती के दौरान बगडो रोड की ओर से आ रही मवेशी लदे एक पिकअप को गुरुवार को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार जयनगर पुलिस पांच मवेशी लदे गाड़ी को रुकवाना चाहा तो चकमा देकर मवेशी लदे पिकअप जेएच02एएक्स2085 भाग ने लगे। इस दौरान पुलिस ने ओवर टेक कर पकड़ा और पिकअप को थाना ले गयी एवं तीनों लोगों को हिरासत में लेकर कांड संख्या 193/23 दर्ज किया गया। वहीं थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि 36 वर्षीय मेहताब कुरैशी पिता जिलानी कुरैशी ग्राम तिलैया भदोडीह थाना तिलैया निवासी, 40 वर्षीय संतोष पटेल पिता रामेश्वर पटेल ग्राम आश्रम बायपास रोड तिलैया, 25 वर्षीय आरिफ कुरैशी पिता अलीम कुरैशी ग्राम चुरवल थाना कासार शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार कर जेल दिया है।