रामगढ़ । देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस विषय को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है। सोमवार को उपायुक्त र माधवी मिश्रा ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले में किसी भी कोरोना मरीज की पहचान होने के उपरांत इलाज़ के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं उनके उपचार के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर में मॉक ड्रिल का जायजा लिया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कोरोना मरीजों के उपचार से संबंधित सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को निर्धारित प्रक्रिया की पूरी जानकारी डीसी को दी। वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए पीएसए प्लांट का निरीक्षण कर उनका कार्य करना सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।