दुमका। गोड्डा डीसी के नाम फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर 40 हजार की साइबर ठगी का मामला सोमवार को आया है।
बताया जाता है कि डीसी के फेसबुक एकाउंट के माध्यम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर एनजीओ संचालक सह अधिवक्ता मधुर सिंह हुई 40 हजार रुपये की ठगी की लिखित शिकायत नगर थाना में की गई है। शिकायत में मधुर सिंह ने बताया कि बीते 11 फरवरी को दोपहर में उनके मैसेंजर पर डीसी, गोड्डा के फेसबुक एकाउंट से मैसेज आया। इसमें उनके किसी सीआरपीएफ में काम करने वाले दोस्त को तबादला होने के कारण फर्नीचर बेचने की बात कह मधुर सिंह का नंबर देने की बात कही।
मधुर सिंह ने हामी भरी। करीब एक घंटे बाद मोबाइल नंबर 9124243374 से सीआरपीएफ ऑफिस से संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि आपको सर से बात हुई है। बताया कि समान की डिलिवरी सीआरपीएफ वैन से करा दिया जायेगा। कुल समान का दाम 85 हजार बताया। चुकी डीसी का रिफ्रेन्श होने के कारण ज्यादा सवाल नहीं करते हुए फर्नीचर की आवश्यकता होने के कारण हामी भर दी। तत्काल 40 हजार रूपये बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 718718210001901 में भुगतान की बात कही। शेष रकम डिलेवरी होने के बाद भुगतान की बात कही।
एनजीओ संचालक मधुर सिंह ने पे-फोन के माध्यम से 20-20 हजार दो बार मेें उक्त खाता में भुगतान कर दिया। उसके बाद पुनः 21750 रुपये भुगतान की बात कही। इसपर संदेह हुआ की वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया। भागकर नगर थाना पहुंच और हेल्पलाइन 1930 एवं पेमेंट मैसेज नबर पर कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बाद में इसकी सूचना साइबर डीएसपी को दी। आवेदन में तत्काल उक्त खाता को होल्ड करते हुए कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया है।