गुमला । आर्मी कैंप के नाम पर एक स्थानीय गैस एजेंसी संचालक से करीब डेढ़ लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग रकीब खान को गुमला पुलिस ने राजस्थान के डिंग जिले के धुलवारा गांव से धर दबोचा।
इस संबंध में गुमला के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में गिरफ्तार अभियुक्त रकीब खान (28) को स्थानीय मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए बताया कि चार जनवरी 2024 को गैस एजेंसी के विशेष कुमार आनंद ने शिकायत की थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 7898603894 से अपने को आर्मी का बंदा बताया। उसने कहा कि चेटर रोड स्थित विद्यालय में आर्मी की कैंप लगी है। इसके लिए 10 (19 केजी) का गैस सिलेंडर रिफिल चाहिए। फिर बोला कि आर्मी का मेजर जोरा सिंह पेमेंट करने के लिए कॉल करेगा। कुछ देर बाद विशेष आनंद के वाट्सअप नंबर 7301399026 पर वाट्सनंबर 7561887484 से काल आया।
काल करने वाले ने कहा कि आर्मी बैंक खाता का पेमेंट करने का यह तरीका है कि पहले आप कुछ अमाउंट उस एकाउंट में भेजना पड़ता है। फिर आर्मी के बैंक खाता से उस राशि का दोगुना भेज दिया जाएगा। ऐसा करके विशेष आनंद से करीब 1,47 हजार 300 रुपये की ठगी कर ली गई।
विशेष आनंद के आवेदन के आधार पर गुमला थाना में मामला दर्ज किया गया। कांड के त्वरित अनुसंधान एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया । एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा,साईबर सेल गुमला के सहयोग से ठगी किये गये मोबाईल नंबर की विवरणी प्राप्त की गई। इसके आधार पर राजस्थान जाकर कांड को कारित करने वाले अभियुक्त रकीब खान को उसके घर से ठगी में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही उसके पास से संदेश नाथुराम महाडिका पिता नाथुराम महाडिका ग्राम 409 कृष्ण दर्श पोखरन रोड नंबर 1 गणेश नगर शिवाई नगर ठाणे (महाराष्ट्र) के नाम का आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया।