WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत निवासी मनोज मेहता के साथ साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मनोज मेहता से लगभग 9 लाख की साइबर ठगी कर ली गई है। इस संबंध में मनोज मेहता ने बताया कि मेरे मोबाइल पर फाॅरवडिंग का मैसेज आ रहा था। जब यह मैसेज आया तो मैंने मोबाइल को रिसेट मारने और काॅल फाॅरवडिंग हटाने का प्रयास करने लगा तभी पैसा कटने लगा तो मैंने सिम कार्ड खींचकर निकाल लिया। खींचने बाद भी मेरे अकाउंट से एक बार 4 लाख 76 हजार 600 और दुबारा 3 लाख 99 हजार 811 रुपया एनएफटीई और आईएमपीएस के माध्यम से कट गया। उन्होंने कहा इसे लेकर मैने पुलिस को आवेदन दिया है।