कोडरमा। उप विकास आयुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया। बैठक में राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर रांची में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कोडरमा जिले के लाभुकों को भेजने पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, के.सी.सी, जेएसएलपीएस से संबंधित योजना समेत कई योजनाओं से संबंधित लाभुकों को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी पदाधिकारियों व बीडीओ को इसकी तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में तहत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ लेने हेतु जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उन आवेदनों का निष्पादन करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ दें।
बैठक में डीआरडीए निदेशक गोरांग महतो, डीटीओ विजय कुमार सोनी, सीएस डॉ. अनिल कुमार, अविनाश पुरेंदु, ब्रह्मदेव साह, राम सरीक प्रसाद, शिप्रा सिन्हा, नीली सरोज कुजुर समेत सभी बीडीओ आदि मौजूद थे।