कोडरमा। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को निपुण समागम 2024 के तहत प्रारंभिक कक्षा के शिक्षकों द्वारा निर्मित टीएलएम का जिला स्तरीय मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीडीसी ऋतुराज ने किया।
मेले में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों से आये शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि स्कूली बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए टीएलएम निर्माण विधालय स्तर पर भी होना चाहिए। साथ ही बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा टीएलएम पर आधारित हो, इसके लिए सभी शिक्षक प्रयास करें, ताकि बच्चों में बौद्धिक और मानसिक विकास तेजी हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बच्चों की शिक्षा में टीएलएम की महत्ता और इसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ टीएलएम को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ टीएलएम को पुरस्कृत किया गया, इसमे गणित विषय पर आधारित टीएलएम में समूह शिक्षक चंदवारा प्रथम, डोमचांच द्वितीय जबकि तृतीय स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भादोडीह ने प्राप्त किया। वहीं हिंदी में प्रथम सतगावां के दीपक कुमार महतो, द्वितीय डोमचांच और तृतीय आशुतोष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय डगरनवां। इसी तरह अंग्रेजी में प्रथम मिथिलेश शर्मा यूएचएस जयनगर, द्वितीय सुनीता कुमारी डोमचांच व तृतीय जयनगर व मरकच्चो रहे। मौके पर डीडीसी, डीईओ के अलावे आरईओ कंचन कुमारी, एडीपीओ शिव कुमार मल्लिक, अख्तर, नितेश कुमार सिंह, डायट प्राचार्या सविता कुमारी आदि मौजूद थे।