WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को चंदवारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आवास समेत अन्य योजनाओं का औचक जांच किया।
जांच के क्रम में प्रखंड के आरागारो और चंदवारा पूर्वी पंचायत में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा अंतगर्त बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं का औचक जांच कर, विभागीय पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आवास योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही जिला परिषद् अंतगर्त योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जमीन का चिंहितकरण और सत्यापन किया। इसके अलावे प्रखंड के बेंदी और थाम पंचायत में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।