मेदिननीनगर। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड सिंचाई विभाग के सामने वाले तालाब में रविवार देर रात अविवाहित युवती का शव बरामद किया गया। जिस तालाब में शव बरामद किया गया है। उससे लगभग 500 मीटर की दूरी पर बारालोटा चैंपियन चौक में युवती अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी। युवती की पहचान पूर्व डीएसपी स्व. भिखारी राम की पुत्री कंचन कुमारी (45) के रूप में हुई है।
कंचन पिछले दो दिनों से लापता थी और उसकी गुमशुदगी के संबंध में शहर थाना में सन्हा दर्ज कराया गया था. पुलिस और परिजन कंचन की तलाश में जुटे हुए थे इसी क्रम में उसका शव तालाब से बरामद हुआ।सूचना मिलने के बाद शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एनआरएमसीएच में भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद क्लियर होगा कि युवती की मौत कैसे हुई। युवती मूल रूप से बिहार के बक्सर जिला के सोहनी पट्टी की रहने वाली थी।
मृतका के भाई गुड्डू ने बताया कि दो दिनों से घर से कंचन गायब थी, जिसकी लिखित सूचना मोदिनीनगर शहर थाना में दी गई है। हत्या या आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि शुक्रवार की रात परिजनों को बिना जानकारी दिए कंचन घर से निकल गई थी। इसके बाद से उसका कुछ अता पता नहीं चल रहा था। मानसिक रूप से कमजोर भी थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में घर से निकलने के बाद वह तालाब में गिर गई होगी, जिसमें डूबने से उसकी मौत हुई।