अररिया।फारबिसगंज के मझुआ गांव से 17 जून को लापता हुए बारह साल के बालक का क्षत विक्षत अवस्था में गुरुवार को शव मिला।सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और थानाध्यक्ष आफताब अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा। मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है। मृतक पिपरा के बैजनाथपुर वार्ड संख्या दो का रहने वाला राहुल कुमार पिता दिनेश मंडल है। मामले में पिता वासुदेव मंडल ने 17 जून को फारबिसगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था और लापता हुए बालक के खोजने की गुहार पुलिस से लगाई थी।मामले में पुलिस ने ललित मंडल और अशोक मंडल नामक युवक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जोगबनी थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के कोल्हुआ बैजनाथपुर गांव के रहने वाले दिनेश मंडल का बारह साल का पुत्र राहुल कुमार अपने पिता के साथ मझुआ के नरुआ गांव स्थित वार्ड संख्या सात मिश्रीलाल मंडल के घर आयोजित तिलक समारोह में भाग लेने आया था।रविवार की रात ग्यारह बजे से वह लापता था।जिसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया था,लेकिन परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने खोजबीन को लेकर किसी तरह की अभिरुचि नहीं दिखाई और गुरुवार को बरेवा में बांस की झाड़ी क्षत विक्षत अवस्था में शव मिला।