भागलपुर। शादी का झांसा देकर एक विधवा का पांच साल तक यौन शोषण किए जाने को लेकर पीड़िता गुरुवार को भागलपुर महिला थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया। यह मामला भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र का है।
नीलकंठनगर हवाई अड्डा के पास रहने वाली नरेश सिंह की बेटी अनुराधा के पति की मृत्यु 2017 में हो गई थी। वह दो बेटी के साथ अपने घर में रहती थी। पति के जाने के बाद से वह सदमे में थी। उसी दौरान नवगछिया के तेलघी खरीक का रहने वाला मनोहर सिंह का बेटा संदीप कुमार जो रिश्ते में अनुराधा के भाभी का भाई लगता है। उसने अनुराधा को आश्वासन दिया कि आप चिंता ना करें। आपकी परेशानी अब मेरी परेशानी है मैं आपका और दोनों बेटी का ख्याल रखूंगा। जिंदगी भर साथ निभाऊंगा। धीरे-धीरे वह अनुराधा को अपने प्रेम जाल में फसाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक रात संदीप ने अनुराधा के खाने में कुछ ऐसा मिला दिया। जिससे वह अचेत मुद्रा में चली गई। जब वह सुबह उठी तो उसे पता चला कि संदीप उसके साथ रात भर शारीरिक संबंध बनाया है। जब इस बात को संदीप से उस महिला ने कही तो संदीप ने उस महिला को और बेटी को जान से मारने की धमकी देने लगा।
उस डर से वह चुप हो गई और 5 साल तक उस महिला के साथ संदीप ने यौन शोषण किया। अनुराधा ने कितने बार कहा कि जब आपको मेरे साथ रहना है तो समाज के सामने शादी कर लीजिए लेकिन उसने एक ना सुनी। पानी सर से तब ऊपर चला गया जब उस धोखेबाज युवक संदीप ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया। तब वह उसके खिलाफ एफआईआर करने भागलपुर महिला थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराया।
पीड़िता ने बताया कि संदीप जबरन मेरे साथ 5 साल तक यौन शोषण करता रहा। मैं जब भी शादी के लिए कहती थी तो वह टालमटोल कर देता था। अब वह दूसरी शादी करना चाहता है। अब मैं कहां जाऊं और कैसे क्या करूं। मैं परेशान होकर महिला थाने आई हूं। मुझे इंसाफ चाहिए और मुझे डर है कि मुझे और मेरी बेटी को संदीप मरवा ना डाले। मैं जान माल के रक्षा की भी गुहार लगाने आई हूं। थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया इस पर जल्द से जल्द जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और लाचार महिला को इंसाफ दिलाया जाएगा।