कोडरमा। चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शिव तारा विद्या मंदिर के प्राचार्य रमेश उपाध्याय एवं समाजसेविका जूही दास गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय के छात्रों के बीच कक्षा सह क्लास रूम डेकोरेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन समूह में बांटा गया, सीनियर वर्ग में वर्ग सप्तम से बारहवीं एवं जूनियर वर्ग में चतुर्थ से षष्ट एवं सब जूनियर में वर्ग प्रथम से तृतीय के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रुप से बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए क्लास रूम की बेहतर सजावट किये, जिसमे बच्चों के द्वारा स्वयं बनाये गए एक से एक क्राफ्ट का उपयोग किया गया।
वहीं रंगोली में भी बच्चों से समाज को संदेश देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत भ्रूण हत्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चंद्रयान3 जैसे अनेक थीम का रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन आगंतुक अतिथियों के द्वारा किया गया, जिसमें सीनियर ग्रुप से प्रथम सप्तम अ द्वितीय सप्तम ब एवं नवम अ तथा तृतीय स्थान पर अष्टम ब रहा। वहीं जूनियर ग्रुप में क्रमशः षष्ट ब चतुर्थ अ चतुर्थ ब प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहा वहीं सब जूनियर ग्रुप में प्रथम वर्ग द्वितीय अ एवं द्वितीय स्थान पर तृतीय ब तथा तृतीय स्थान पर द्वितीय ब रहा। मौके पर अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के प्रतिभा की खूब प्रशंसा किये एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं बीआर इंटरनेशनल स्कूल में कोडरमा स्कूल सहोदया कॉम्प्लेक्स के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल माइम कॉम्पेटिसन में विद्यालय के बच्चों ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देते हुए तीसरे स्थान पर रहा।
वहीं अतिथि रमेश उपाध्याय, जूही दास गुप्ता, प्राचार्या राखी शर्मा, निदेशक ओमप्रकाश राय के द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर सुनील कुमार ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।