कोडरमा। उपायुक्त ने झुमरीतिलैया नगर परिषद् प्रशासक को निदेश देते हुए कहा है कि नगर परिषद् झुमरीतिलैया क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं रहने की स्थिति में मलेरिया एवं डेंगू जैसे बीमारी फैल रही है, जिससे इन क्षेत्र के आमजन स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हो रही है कि क्षेत्र में साफ-सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव, फाॅगिंग का कार्य नहीं कराया जा रहा है। पूर्व में भी आपको वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने के पूर्व अपने क्षेत्रों में नाली एवं अन्य गन्दगी वाले क्षेत्रों की सफाई कराने निदेश दिया गया था, ताकि गढ्ढे एंव नाली एवं अन्य स्थलों पर पानी का जमाव न हो एवं मलेरिया, डेंगू जैसे मच्छर जनित रोग पर अंकुश लगाया जा सके।
इस संबंध में नगर विकास विभाग स्तर से भी आपको निदेशित किया गया है, परन्तु इसके बाबजूद आपके स्तर से क्षेत्र की साफ-सफाई के निमित कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त को लेकर उपायुक्त ने नगर प्रशासक को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर कई बिन्दुओं पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया। जिसमें आपके स्तर से अपने क्षेत्र में साफ-सफाई की दिशा में क्या-क्या कार्रवाई की गई है, कितने कर्मियों को इस कार्य में लगाया गया है एवं इन कर्मियों द्वारा कितने समय तक कार्य कराया जाता है, किन-किन स्थलों में ब्लीचिंग का छिड़काव एवं फाॅगिंग का कार्य कराया गया है, कितने गार्बेज एवं ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये गये हैं, वर्तमान में साफ-सफाई कराये जाने वाले स्थल का कितनी बार पर्यवेक्षण किया गया है तिथिवार फोटोग्राफ्स पर प्रतिवेदन की मांग की है।
बता दें कि कांग्रेस नेता सईद नसीम ने बीते 20 सितम्बर को नगर परिषद् की समस्याओं से नगर प्रशासक को फाॅगिंग और कीटनाशकों के छिड़काव से संबंधित आवेदन दिया था।