झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड सरकार के आदेशानुसार झारखंड में स्थित पुलिस पिकेट को हटाने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत गझण्डी पुलिस पिकेट को हटा दिया गया है। इस पिकेट के तहत मुरली पहाड़ी, चनाको, अम्बातरी, अंबाकोला, गझण्डी बस्ती, कौवाबाग, मेघातरी, गझण्डी बाजार, बिरहोर टोला अमरालीटांड, इंद्रलोक मोहल्ला आदि पिकेट के तहत आते थे। सुरक्षा के दृटिकोण से देखा जाय तो ये सभी गांव तिलैया थाना के अंदर आता है। जबकि इन सभी गांव से तिलैया थाना की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है।
ऐसी स्थिति में पिकेट के हट जाने से लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहे है। कुछ दिन पहले पिकेट को हटने के विरोध में वहां के सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था और झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पिकेट को पुनः बहाल करने की मांग की थी। वहीं आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा पहुंच कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान कहा कि आपकी विकास पार्टी सभी ग्रामीणों के साथ है और ग्रामीणों के हित की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। आगे कहा कि दर्जनों गांव की सुरक्षा इस पिकेट के सहारे थी, जिसे हटा कर सरकार ने ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ की है, जो कतई उचित नही है। आज पिकेट के हट जाने से यहां के ग्रामीण रात-रात भर जग कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर रहे है।
पिकेट को पुनः बहाल करने के लिए मैने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी, मुख्य सचिव और डीआइजी को पत्र लिख कर पिकेट को पुनः बहाल करने की मांग की है। साथ ही पत्र के माध्यम से कहा है कि अगर 10 अक्टूबर तक पिकेट बहाल नही किया गया तो आपकी विकास पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को विवश होगी। बतादें कि एक स्थानीय गझण्डी निवासी सेराज खान पिता राजू खान जो किडनी की समस्या से पीड़ित है, उसे आर्थिक मदद करते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही। साथ ही अन्य लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। मौके पर असलम अंसारी उर्फ गुड्डू, भोला सिंह, समाजसेवी जितेन यादव, मुनिया देवी, रेखा देवी, गणेश साहू, उर्मिला देवी, दिनेश सिंह, मनोज सिंह, सिद्धू खान, जितेंद्र कुमार, रोहित गोस्वामी, आसिफ अंसारी, सकीर खान, ताहिर खान, महेंद्र सिंह, जागेश्वर यादव आदि ग्रामीण मौजूद थे।