डोमचांच (कोडरमा)। प्रखंड के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार द्वारा आयोजित राजेश मेमोरियल नाॅकआउट फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डोमचांच और जूनियर तिलैया के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद रहीं।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में फुटबाॅल एशोसिएशन के अध्यक्ष अशद खान, नवनीत ओझा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व सचिव अमित जैन, यामहा के प्रोपराइटर अभिषेक पांडेय, रूपेश यादव, समाजसेवी राजकुमार यादव, पदाधिकारी निलेश कुमार, राजू कुमार, मौजूद रहे। वहीं मुकाबले की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। मुकाबले में तिलैया जूनियर की टीम ने डोमचांच की टीम पर शुरू से ही दबाव बनाते हुए मध्यांतर के पूर्व 1 गोल और मध्यांतर के बाद 1 गोल किया। जिसके बाद तिलैया जूनियर्स की टीम ने 2-0 से विजेता की खिताब पर कब्जा जमा लिया।
वहीं मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने डोमचांच टीम को कहा कि हारना का मतलब हार को न मानने वाला है। आप मेहनत करें और अगले मुकाबले के लिए फिर से तैयार रहें। वहीं तिलैया टीम को उन्होंने जीत की बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा आप खिलाड़ियों से जिले की पहचान है। खेल का आयोजन का मतलब है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाना है। मैच में राहुल व रघु ने काॅमेंटेटर की भूमिका निभाई। वहीं विजेता टीम को 21 हजार की राशि व ट्राॅफी एवं उप-विजेता टीम को 11 हजार की राशि तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि विजेता, उप-विजेता, मैन ऑफ द मैच व सीरीज की ट्रॉफी अभिषेक पांडेय ने दिया। वहीं बेस्ट गोलकीपर के रूप में तिलैया के रोहित कुमार, बेस्ट स्ट्राइकर बिक्की यादव, बेस्ट गोल आफ-द टूर्नामेंट डोमचांच के आशीष यादव, बेस्ट डिफेंडर डोमचांच के प्रभु यादव, फाॅर प्ले अवार्ड आरागारो के शिवशंकर गुप्ता, पीयूष कुमार को प्लेयर आॅफ-द टूर्नामेंट, अमेजिंग प्लेयर आफ-द सीरीज डोमचांच के गोलू यादव एवं मैन आफ-द मैच विक्की यादव को मिला।