अररिया । जिले के नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के शल्य चिकित्सा के बाद घर पहुंची महिला की तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।जिसको लेकर पीएचसी पहुंचकर परिजनों ने जमकर बवाल मचाया।मृतका की पहचान फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा वर्मा टोला वार्ड संख्या नौ निवासी प्रमोद पासवान की 30 साल की पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नरपतगंज थाना पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने हंगामा कर रहे समझा बुझाकर शांत कराया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।परिजन पीएचसी के चिकित्सकों पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
परिजनों ने बताया कि रेखा देवी का परिवार नियोजन का पीएचसी में ऑपरेशन कराया गया था और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर ले जाया गया।अचानक महिला के पेट में दर्द होने लगा और दर्द के कारण मुंह से आवाज भी निकलनी बंद हो गई थी।हालत खराब देखते हुए महिला को फिर से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड दिया।अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया।मृतका के पति प्रमोद पासवान ने बताया कि 20 सितंबर को नरपतगंज पीएचसी में परिवार नियोजन के लिए भर्ती कराया गया था और गुरुवार के सुबह में ऑपरेशन किया गया था।जिसके बाद अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद वह पत्नी को लेकर घर चले गए।अचानक देर रात पत्नी के पेट में जोर का दर्द होने लगा और शुक्रवार सुबह होते होते उनके मुंह से आवाज भी निकलना बंद हो गया था।जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।