पूर्णिया। पूर्णिया के जानकीनगर थाना के चकमका गांव में बड़ा मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया है । यहां से हथियार बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन और पिस्तौल का बैरल भी बरामद किया गया है। पूर्णिया पुलिस और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के पति मिथिलेश यादव के घर में बन रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है।
पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा कि मुंगेर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि पूर्णिया के जानकी नगर थाना के चकमका गांव में यह हथियार बनाया जा रहा है। इसके बाद मुंगेर पुलिस ने पूर्णिया के एसपी से संपर्क किया। फिर पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार और जानकीनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की। सुबह 3:00 बजे पुलिस टीम ने चकमका बाजार में मिथिलेश यादव के घर को घेर लिया और जब तलाशी ली तो पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरान रह गई । उस नए घर में पिस्तौल और अन्य हथियारों को बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन लगा हुआ था। वहां से पिस्तौल का कुछ बैरल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर पर सारे मशीनों को लोड कर थाना लाया है।
जानकीनगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मिथिलेश यादव के भाई जीतू कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के कैलूटोल में भी 3 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। इसके अलावा धमदाहा थाना के कुकरन में 1 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। ऐसे में लगता है कि पूर्णिया अब हथियार बनाने के मामले में मुंगेर बनता जा रहा है। जरूरत है पुलिस प्रशासन इस मामले में कडी कार्रवाई करें।