अररिया। अररिया पुलिस ने कुआड़ी बाजार में 27 मई की रात घर में अकेली महिला मुशर्रत बानो की जघन्य तरीके से की गई हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है।हत्यारा कोई और नहीं बल्कि सगा भतीजा निकला।जिसने केवल मां को चाची के द्वारा अपशब्द कहने पर तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया गया जब मुशर्रत के पति मो.शमसाद आलम अपने बच्चों को लेकर रात के आठ बजे चाउमीन खिलाने के लिए बाजार गया हुआ था।पुलिस ने आरोपी भतीजा मो.हुसैन आलम को पश्चिम बंगाल के कूचविहार से गिरफ्तार किया।
घटना के बाद से वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल का पोखरा चला जाता है और फिर नक्सलबाड़ी होते हुए कूचविहार पहुंच जाता है।तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को जब कूचविहार थाना पुलिस के जिम्मे में हुसैन के होने की जानकारी मिली तो पहुंचकर गिरफ्तार किया।
मामले में अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि घटना को लेकर हसन आलम,जावेद आलम और हुसैन आलम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।अनुसंधान के क्रम में 28 मई को ही हसन आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।हुसैन आलम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपने सोर्स के साथ लगातार वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही थी।इसी क्रम में पश्चिमबंगाल के कूचविहार में उनके मोबाइल का लोकेशन मिला,जिसके बाद जा करी मिली कि वह कूचविहार थाना पुलिस के गिरफ्त में है और मारपीट मामले में छूटने वाला है।जिसके बाद कुआड़ी ओपी अध्यक्ष सहित पुलिस की टीम को कूचविहार भेजा गया और वहां से उनको गिरफ्तार कर लाया गया।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड के बाद हुसैन नेपाल का पोखरा चला गया था और फिर पोखरा से नक्सलबाड़ी होते हुए कूचविहार आकर रहने लगा,जहां से सोमवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया।घटना का खुलासा करते हुए एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 27 मई को हसन और हुसैन की मां का चाची से थोड़ी नोकझोंक हुई थी।जिस पर मुशर्रत ने हुसैन की मां को भला बुरा कहते हुए अपशब्द कहा था।इसकी जानकारी जब बेटों को हुई तो वेलोग घर पर जाकर चाची को कहने के लिए गया हुआ था कि वह उसकी मां के साथ अभद्रता के तरह क्यों पेश आती है और हमेशा अपशब्द क्यों कहती है।जिस पर मुशर्रत ने फिर गाली गलौज करना शुरू कर दिया।जिस पर हाथापाई के बाद किचन से चाकू निकालकर मुशर्रत की गला रेतकर और पूरे शरीर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुसैन आलम कूचविहार ठेकेदार से ईंट का बकाया राशि के लिए जाता है।ठेकेदार द्वारा पैसे देने में आनाकानी होने पर लड़ाई हो जाती है और ठेकेदार कूचविहार पुलिस को बुलाकर उसको पकड़वा देता है।इसी बीच कूचविहार पुलिस के गिरफ्त से सोमवार को निकलने वाला ही होता है कि अररिया पुलिस को पता चलने पर कूचविहार थाना पुलिस को हत्याकांड का आरोपी होने की बात करते हुए उसे पकड़े रखने की सिफारिश करता है।जिसके बाद अररिया पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे अपने गिरफ्त में ले लेता है।गिरफ्तार हुसैन ने पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्तता स्वीकारते हुए घटना के कारणों की पूरी जानकारी दी।