कोडरमा। जिला अधिवक्ता संघ के सत्र 2023-25 के द्विवार्षिक चुनाव में एक बार फिर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में अधिवक्ता वोटरों ने निवर्तमान टीम पर ही भरोसा किया। अध्यक्ष पद पर निर्वतमान अध्यक्ष जगदीश लाल सलूजा ने रिकार्ड मतों से विजयी हुए। श्री सलूजा लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने। उन्हें इस चुनाव में 156 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रणजीत दुबे को 108 और मोहन प्रसाद अम्बष्ठ को 40 मत प्राप्त हुआ, वहीं महासचिव पद पर मनीष कुमार सिंह निर्वाचित हुए, मनीष को 171 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रशांत कुमार को 50, शैलेन्द्र कुमार अभय व ज्ञान रंजन को 23-23 जबकि निरंजन प्रसाद को 20, सत्यनारायण प्रसाद को 13 और रामविनोद कुमार को महज 2 मत प्राप्त हुआ।
उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार जोशी विजयी हुए, श्री जोशी को 130 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अरुण कु सिन्हा को 91, जयप्रकाश नारायण को 49, अखिल कुमार सिन्हा को 17 और शिवनन्दन कुमार शर्मा को 12 मत प्राप्त हुआ, कोषाध्यक्ष पद पर मोतीलाल शर्मा रिकार्ड मतों से जीत हासिल की, श्री शर्मा को 177 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऋतम कुमारी को 76 और वचनदेव नाथ आर्या को 47 मत प्राप्त हुआ, सहकोषाध्यक्ष पद पर जयगोपाल शर्मा विजयी हुए, उन्हें 197 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय चन्द्र गुप्ता को 102 मत प्राप्त हुआ, इसी तरह सह सचिव (प्रशासन) पद पर अरुण कुमार मिश्रा ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल किया।
उनके प्रतिद्वंद्वी कृष्णदेव यादव को 68, सूर्यदेव नारायण सिन्हा को 47, कपिलदेव प्रसाद को 30, सुमन कुमार को 29 और सूरज कुमार बिहारी को 28 मत प्राप्त हुआ, जबकि सह सचिव (पुस्तकालय) पद पर अरुण कुमार सिंह भारी मतों से विजय हुए, उन्हें 153 मत प्राप्त हुआ, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार श्रीवास्तव को 87 और प्यारेलाल यादव को 62 मत प्राप्त हुआ। इसके अलावे संचालन समिति सदस्य के 9 पदों के लिए हुए मतदान में आमिर निजामी, अनिल कुमार गुरु, चंदन कुमार पांडेय, गोरखनाथ नाथ सिंह, मो मुमताज अंसारी, राजेश कुमार यादव, रीना कुमारी, सन्नी कुमार व विवेकानंद पांडेय विजयी हुए। मौके पर चुनाव पदाधिकारी प्रकाश राम, सहायक चुनाव पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा, तरुण लाल धर्मचंद मौनका आदि मौजूद थे।