मरकच्चो (कोडरमा)। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलशाही चैक के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल की पहचान 24 वर्षीय निखत प्रवीन, 22 वर्षीय शाहिद अंसारी व 8 वर्षीय कहकशा परवीन तीनों राजधानवार थाना क्षेत्र गिरिडीह जिला निवासी के रूप मंे कि गई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाज के लिए डोमचांच जा रहे थे। इसी दौरान आगे जा रहे एक पिकअप के द्वारा एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अचानक ब्रेक लगा देने से उक्त मोटरसाइकिल पिकअप से टकरा गया, जिससे बाईक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों को नवलशाही थाना पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहीं चिकित्सकों ने शाहिद अंसारी की गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया एवं निखत प्रवीन तथा कहकशा प्रवीन का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है।