कोडरमा। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बैंकों के ऋण जमा अनुपात, ऋण योजना, सरकारी ऋण योजना, एनपीए सर्टिफिकेट, एसएचजी, एनआरएलएम, जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्राथमिक क्षेत्र के ऋण उपलब्धि समेत बैंकों से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिन बैंकों के वार्षिक ऋण योजना में पिछली तिमाही में सापेक्ष गिरावट आई है, वे अविलम्ब इस पर सुधार करें और आगामी तिमाही में वृद्धि को लेकर सभी बैंक शाखा के प्रबंधक और जिला समन्वयक आपस में समन्वय बनायें।
डीसी ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लाने, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के लम्बित आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करते हुए स्वरोजगार को लेकर योग्य लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया। विभिन्न योजनाओं में शाखा प्रबंधकों द्वारा रुचि नही लेने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत दिए गए आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करें ताकि लोग स्वरोजगार से जुड़ सके।
बैठक में डीसी ने कहा कि आरसेटी से जिन लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है, उन्हें भी ऋण उपलब्ध कराएं, ताकि वे स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके, इसके अलावे मनरेगा और पीएम किसान योजना के लाभुकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से आच्छादित करने, सभी बैंकों को बेहतर तरीके से कार्य करने आदि का निर्देश दिया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग/कोडरमा के महाप्रबंधक ने बताया कि बैंकों के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के आवेदनों को निष्पादित करने में बैंकों द्वारा रुचि नही ली जाती है, इस पर डीसी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए, शाखा प्रबंधकों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कहा कि स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न ऋण योजनाओं में तेजी लाएं और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दें।
मौके पर डीसी के अलावे सहायक महाप्रबंधक आरबीआई, डीडीएम नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख यादव, नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल, विनीत कुमार, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे।