WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमे दूरदराज से आये दर्जनों ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की, जिसपर उपायुक्त ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उनके आवेदनों को सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित करते हुए मामले की जांच करने और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में पंचेखेरो जलाशय योजना के तहत पर्यटन स्थल बनाने और घाट तक जाने के लिए रास्ते उपलब्ध कराने, खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त करवाने, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र दिलवाने, भूमि विवाद आदि से सम्बंधित मामले आये।