कोडरमा। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के रोकथाम से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज व एसपी अनुदीप सिंह ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय प्रर्वतन एजेंसियों, एसएसटी व एफएसटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि कोडरमा-बिहार राज्य का सीमावर्ती जिला है और कोडरमा से सटे बिहार राज्य में भी लोकसभा आम चुनाव निर्धारित है। उत्पाद विभाग की टीम एवं थाना प्रभारी मिलकर संयुक्त रुप से अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के आवागमन/उत्पादन/भण्डारण/वितरण एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये। वहीं कोडरमा जिले के लिए एसएसटी व एफएसटी, उत्पाद विभाग, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि वे अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के आवागमन पर रोकथाम हेतु एक टीम के रुप में कार्य करते हुए सक्रिय रुप से सख्त कार्रवाई करें।
वहीं उत्पाद अधीक्षक सुजित कुमार को निदेश दिया गया कि वे अवैध शराब अथवा वैध शराब जिसका उपयोग निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जा सकता है की जब्ती हेतु संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में छापेमारी करना सुनिश्चित करें। मौके पर एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीटीओ विजय कुमार सोनी, सभी बीडीओ, सीओ व एसएसटी व एफएसटी के पदाधिकारी मौजूद थे।