कोडरमा। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट कोडरमा में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार उपस्थित हुए। जबकि विषिष्ठ अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मलिक तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट के प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रतियोगिता में जिले के छः प्रखंडों से कुल 188 प्रतिभागी शामिल हुए। साथ ही प्रत्येक विद्यालय के नोडल शिक्षक भी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बच्चों को परीक्षा से संबंधित तथ्यों को बताया गया। उन्होंने क्विज में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शैक्षिक भ्रमण कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करने के साथ-साथ एक अच्छे मनुष्य के गुण को उभारने की बातों को कहा ताकि एक बेहतर समाज की संरचना की जा सके। वहीं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मलिक द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, उन्होंने परीक्षा में या किसी भी प्रतियोगिता में ना डरने के मंत्र को बच्चों को बताया।
वहीं निर्णायक मंडल में चेतलाल पंडित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहराडीह डोमचांच, विवेक भारती उत्क्रमित उच्च विद्यालय डूबा डोमचांच एवं अरुप कुमार मित्र (सेवानिवृत शिक्षक) थे। मंच का संचालन अजीत कुमार आजाद द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु संकाय सदस्य राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सहायक शिक्षिका रजनी एवं सहायक धीरज कुमार पांडेय ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही कार्यालय सहायक दीपक कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद थे।