WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में पत्थर एवं बालू खनिज के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम व भंडारण पर विस्तृत चर्चा किया गया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को पत्थर व बालू खनन का अवैध रूप से खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों, साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ब्लू स्टोन का अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया। बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, एसडीओ रिया सिंह, डीएमओ दारोगा राय, डीटीओ विजय कुमार सोनी सभी सीओ मौजूद थे।