खूंटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी द्वारा बिरसा कॉलेज खूंटी में गुरुवार को नारी शक्ति के शौर्य और स्वाभिमान की प्रतीक तथा धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए स्वयं का बलिदान करनेवाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित बिरसा कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका डॉ अल्पना कुमारी और एसएफएस प्रमुख पवन कुमार महतो ने रानी दुर्गावती की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में मुगलों को चुनौती देनेवाले शासकों में महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ ही वीरांगना दुर्गावती का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। रानी दुर्गावती ने अकबर की सेना की नाकों में दम कर दिया था।
रानी दुर्गावती ने देश, स्वाभिमान और धर्म की रक्षा के लिए युद्ध भूमि को चुना और कई बार शत्रुओं को पराजित करते हुए अपना बलिदान दिया। रानी दुर्गावती का अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान समस्त देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा।