कोडरमा। शुक्रवार को कोडरमा प्रखंड अंतर्गत बेकोबार में ग्रामीण कार्य विभाग कोडरमा द्वारा विधायक डाॅ. नीरा यादव द्वारा अनुशंसित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बेकोबार से ढोंगो पहाड़ी होते हुए बेलगढ़ा तक पथ लागत लगभग संतांबे लाख का शिलान्यास कोडरमा विधायक डाॅ. नीरा यादव के द्वारा किया गया। वहीं विधायक ने नारियल फोड़, फीता काट कर एवं विधि विधान से पूजन अर्चना के साथ शिलान्यास किया। बताते चलें कि जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण के लिए स्थानीय विधायक के पास ग्रामीणों ने बराबर मांग करते आ रहे थे, जो कि अब इसके बन जाने से ग्रामीणों की मांग अब पूरे होने को है।
वहीं विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा विकास की रफ्तार लगातार जारी रहेगा, आप के ही पंचायत में कई विधायक मद योजना के अलावे विकास के रूप में टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, कई सड़क व तालाब दिया, एक और ढोंगों पहाड़ी तालाब का जीर्णोधार की निविदा निकाली गई है और अवश्यकता अनुसार और भी कार्य पूरे किए जायेंगे। मौके पर मुखिया लक्ष्मण मंडल, संजीव यादव, महेश यादव, बिनोद यादव, अजय पांडेय सहित सैंकड़ों स्थानीय मौजूद थे।