बोकारो/कसमार। कसमार प्रखंड के कुलागुजुए मधुकरपुरए दुगार्पुरए मंजूराए बगदा अजैया एवं सिंहपुर सुप्रसिद्ध प्राचीन शिवालय मंदिर मे भोक्ता पर्व चड़क पूजा में उपवास रख भक्तों ने सायर बांध में स्नान किया। इसके बाद बुढ़ा बाबा की पूजा अर्चना की। कहीं भक्त ध्यान लगाकर बुढ़ा बाबा भजी नाथ कर रहे थे तो कहीं लोग बुढ़ा बाबा की पूजा अर्चना मे लीन दिख रहे थे। सिं हपुर शिवालय में पूजा अर्चना के लिए झारखंड ए बंगाल व बिहार के अलावे कई अन्य राज्यों व जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
श्रद्धालु दूध व जल से बूढ़ा बाबा पर जलाभिषेक कर बेलपत्र सहित मिष्ठान्न से पूजा की। इस वर्ष लगभग दर्जनों भोक्तियाओ ने पीठ पर छेद कर लगभग 50 फीट ऊपर खूंटे में लोहे के हुक के सहारे घूमने की विधि पूरी की। भोक्ता पर्व को सफल बनाने में सुजित कुमारए पूजा कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कपरदारए उपाध्यक्ष रंजीत सावए सचिव शंकर महतोए उपसचिव देवाशीष देए कोषाध्यक्ष लखन सावए संरक्षक राकेश सावए नरेश नायकए अधीर शर्मा एवं सक्रिय सदस्य मनोज सिंहए खेतु करमाली एसुफल महतोए लाल मोहन महतोए राजेश महतो आदि की अहम भूमिका रही।